फिलीपीन (Philippine) की राजधानी में स्थित रूसी दूतावास (Russian Embassy) में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। बहरहाल, राहत एवं बचावकर्मियों ने दूतावास परिसर से सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस संबंध में फिलीपीन के अग्नि सुरक्षा ब्यूरो (Fire Safety Bureau) ने शनिवार को कहा कि एक दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों की मदद से घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर अधिकारियों ने बताया कि आग दूतावास की दूसरी मंजिल से शुरू हुई थी। इस घटना में करीब 20 लाख डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें- Germany: ट्रेकिंग करने गए परिवार को मिला बर्फ की चादर में ढ़का महल, सब हैरान