होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

JNU प्रशासन का फैसला, छात्रों से विंटर सेमेस्टर सर्विस चार्ज और यूटिलिटी चार्ज नहीं लेगा

JNU प्रशासन का फैसला, छात्रों से विंटर सेमेस्टर सर्विस चार्ज और यूटिलिटी चार्ज नहीं लेगा

 

JNU में बढ़ी हुई फीस कम कर दी गई है। छात्र संघों की मांग को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह कदम उठाया है। बढ़ी हुई फीस को कम करने के लिए लेफ्ट गुटों के छात्र संघ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तय किया है कि छात्रों से विंटर सेमेस्टर में सर्विस चार्ज नहीं वसूला जाएगा।

यूनिवर्सिटी ने यह भी फैसला लिया है कि छात्रों को यूटिलिटी चार्ज भी नहीं देना होगा। छात्रों के ऊपर यूनिवर्सिटी ने 1700 रुपये सर्विस चार्ज लगाए थे। लेकिन, अगले आदेश तक यह चार्ज छात्रों को नहीं भरना होगा। ये खर्च यूजीसी उठाएगी।

इससे पहले बढ़ी हुई फीस को वापस लेने के लिए छात्र संगठनों ने गुरुवार शाम को राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च निकाला। मार्च को बीच में ही रोक लिया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। छात्रों की मांग है कि जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार को हटाया जाए। इसी मांग को लेकर प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन की ओर जा रहे थे। छात्रों को आंबेडकर भवन के पास हिरासत में ले लिया गया।


संबंधित समाचार