होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

IPS विजय कुमार बने UP के नए कार्यवाहक DGP,एक साल से नहीं हुई किसी डीजीपी की नियुक्ति

IPS विजय कुमार बने UP के नए कार्यवाहक DGP,एक साल से नहीं हुई किसी डीजीपी की नियुक्ति

 

UP Police:यूपी में सीएम योगी ने  नए कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति का ऐलान कर दिया है। यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर 1988 बैच के IPS विजय कुमार को चुना गया है।जानकारी के मुताबिक  नियुक्ति के बाद उन्‍हें डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाएगा। गौरतलब है कि इस बार यूपी को तीसरी बार कार्यवाहक डीजीपी मिला है।

एक साल से नहीं मिला पूर्णकालिक डीजीपी
बता दें कि, विजय कुमार से पहले आर के विश्वकर्मा सूबे के कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर कमान संभाले थे, लेकिन 30 मई को रिटायर होने के बाद उनकी जगह विजय कुमार कार्यवाहक डीजीपी के दायित्‍वों का निर्वहन करेंगे। विजय कुमार की नियुक्ति के बीच प्रशासनिक हलके में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि, प्रदेश को बीते एक साल से कोई पूर्णकालिक डीजीपी नहीं मिल सका है। देश के सबसे बड़े सूबे को तीसरी बार कार्यवाहक डीजीपी मिला है।

पूर्णकालिक डीजीपी को हटाने के बाद नहीं मिला कोई डीजीपी
दरअसल, 11 मई 2022 को पूर्णकालिक डीजीपी मुकुल गोयल (Mukul Goyal) को पद से हटा दिया गया था। गोयल के बाद डीजी इंटेलीजेंस डीएस चौहान ने कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर काम संभाला था और फिर 31 मार्च 2023 को वे रिटायर हो गए थे। उनके बाद डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा ने बतौर कार्यवाहक डीजीपी कामकाज संभाला और अब 30 मई, 2023 को वे भी सेवानिवृत्‍त हो गए। वहीं, योगी सरकार ने अब विजय कुमार को कार्यभार सौंपने का निर्णय लिया है।

यूपी में शासन-प्रशासन, दोनों ज़िम्मेदारी से भाग रहे- अखिलेश यादव
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आरके विश्‍वकर्मा के रिटायर होने से एक दिन पूर्व ट्वीट किया। 29 मई को उन्‍होंने लिखा कि, ''उप्र के डीजीपी 31.05.2023 को सेवा निवृत हो रहे हैं। इस बार क्या फिर से भाजपा सरकार अपनी मनमानी करने के लिए बिना उत्तरदायित्व व जवाबदेही वाला कार्यवाहक डीजीपी उप्र को देगी या कह देगी, इस पद के लिए कोई भी उपयुक्त पात्र नहीं मिला। ऐसे लगता है यूपी में शासन-प्रशासन, दोनों ज़िम्मेदारी से भाग रहे हैं।''

 


संबंधित समाचार