होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

America के प्राइमरी स्कूल में मासूमों पर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, 18 छात्र समेत 3 टीचर की मौत

America के प्राइमरी स्कूल में मासूमों पर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, 18 छात्र समेत 3 टीचर की मौत

 

अमेरिका (America)में एक बार फिर गोलीबारी का मामला सामने आया है। मंगलवार को दक्षिणी टेक्सास (Texas) के प्राइमरी स्कूल में एक शख्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस घटना में अब तक 18 छात्र और 3 टीचर की मौत की खबर सामने आई है। ये जानकारी टेक्सास के राज्यपाल Greg Abbott ने दी है। इतना ही नहीं पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया है। अमेरिका में घटना के बाद राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है।

इस पर टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट (Greg Abbott) ने बताया कि यह घटना टेक्सास के उवाल्डे शहर में हुई है। वहां पर रॉब प्राथमिक विद्यालय (Rob's Elementary School) के छात्रों को  एक 18 वर्षीय शूटर ने अपनी गोलियों का निशाना बनाया। आरोपी शूटर ने हमला करने के बाद खुद को भी वहीं तुरंत गोली मार ली। घटना दोपहर के समय की बताई जा रही है जब एक 18 वर्षीय शूटर स्कूल कैंपस में घुस आया। उन्होंने बताया कि शूटर ने अपने हाथों में एक हैंडगन और संभवत: एक राइफल ले रखी थी। गवर्नर Abbott ने आगे बताया कि हमलावर ने स्कूल के 2 अधिकारियों को भी गोलियों से भून दिया है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  

अमेरिका में 4 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने देश में 4 दिन के लिए राष्ट्रीय शोक (National mourning) का ऐलान किया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 4 दिनों तक अमेरिका की सभी सरकारी बिल्डिंगों (Government Buildings), मिलिट्री पोस्ट (Military Post), नेवल स्टेशन (Naval Station) और दूतावासों में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने का आदेश दिया गया है।

बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) की सुपर मार्केट (Supermarket) में भी भीषण गोलीबारी की घटना सामने आई थी, जिसमें करीब 10 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे। मामले में अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग बफेलो में जेफरसन एवेन्यू के पास की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है।

सुपरमार्केट के बाहर जमीन पर पड़े रहे पीड़ित
यह घटना शनिवार की बताई जा रही है, जब 1275 जेफरसन एवेन्यू स्थित स्टोर पर अधिकारियों को गोलीबारी की सूचना मिली। सूचना पर जब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कई पीड़ित लोग सुपरमार्केट के बाहर जख्मी हालत में जमीन पर पड़े हुए थे और अन्य दुकान के अंदर छिपे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Quad Summit: क्वॉड की बैठक में बोले PM मोदी- दोस्तों के बीच आकर काफी खुशी हुई


संबंधित समाचार