होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केसः CM के चंद्रशेखर रॉव ने दिया फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठित करने का आदेश

हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केसः CM के चंद्रशेखर रॉव ने दिया फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठित करने का आदेश

 

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में 26 साल की पशु चिकित्सक से गैंगरेप और मर्डर केस में SI समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन पुलिसवालों पर केस दर्ज करने और कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने का आरोप है। इस मामले को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर रॉव ने मामले की शीघ्र सुनवाई के लिए एक फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठित करने का आदेश दिया। इस घटना के बाद अपने पहले बयान में केसीआर ने महिला से बलात्कार और हत्या मामले को भयावह करार दिया और पीड़ा व्यक्त की।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को त्वरित अदालत का गठन करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि दोषियों को कड़ी सजा मिले। बयान में कहा गया है कि सरकार महिला पशु चिकित्सक के परिवार को हरसंभव मदद देने के लिए तैयार है।


संबंधित समाचार