होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिमाचल के 21 हजार मिड-डे मील वर्करों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब से मिलेंगे 3500 रुपये

हिमाचल के 21 हजार मिड-डे मील वर्करों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब से मिलेंगे 3500 रुपये

 

हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Govt) ने 21 हजार मिड-डे मील वर्करों (Mid Day Meal Workers) के मानदेय में हर महीने 900 रुपये की बढ़ोतरी करने की अधिसूचना जारी की है। सरकारी स्कूलों में कार्यरत इन वर्करों को अब से हर महीने 3,500 रुपये दिए जाएंगे। एक अप्रैल 2022 से मानदेय में इजाफा किया गया है। अब से वर्करों को 2,600 रुपये की बजाय 3,500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

बता दें कि जयराम सरकार (Jairam Govt) ने अपने कार्यकाल में वर्करों के मानदेय में 2,000 रुपये का इजाफा किया है। उधर, मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन की प्रदेश महासचिव हिमी देवी (Heemi Devi) ने बताया कि बीते दिनों ही हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने मिड-डे मील वर्करों के मानदेय को दोगुना किया था। वर्करों के मानदेय को 3,500 रुपये से बढ़ाकर अब 7,000 रुपये प्रतिमाह करने की मांग की जा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी इसी तर्ज पर वृद्धि करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Himachal: ट्रेकिंग के दौरान लापता हुआ इजरायल का पर्यटक कैंपिंग साइट में मिला


संबंधित समाचार