होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Himachal: ट्रेकिंग के दौरान लापता हुआ इजरायल का पर्यटक कैंपिंग साइट में मिला

Himachal: ट्रेकिंग के दौरान लापता हुआ इजरायल का पर्यटक कैंपिंग साइट में मिला

 

पर्यटन नगरी मनाली (Manali) के अंतर्गत हामटा (Hampta) की ओर ट्रेकिंग के दौरान लापता हुए पर्यटक के बारे में पता चल गया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने इस पर बताया कि फिलहाल पर्यटक एक कैंपिंग साइट में ठहरा हुआ है। उससे संपर्क साध लिया गया है। विदेशी पर्यटक नौ जून को ट्रेकिंग पर निकला थे। जानकारी के मुताबिक, इजरायल के दो पर्यटक 24 वर्षीय युवान कोहन और 26 वर्षीय रेन हामटा से छतड़ू की ओर गए थे।

रविवार को युवान तो कोकसर पहुंच गया लेकिन रेन अचानक लापता हो गया। मनाली और लाहौल प्रशासन ने इस बारे में सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को रवाना किया। मनाली से एक टीम हेलिकॉप्टर में रवाना हुई जबकि लाहौल प्रशासन ने भी छतड़ू की तरफ से रेस्क्यू टीम को भेजा। उपायुक्त लाहौल नीरज कुमार ने इस पर बताया कि पर्यटक की खोज में टीम को भेज दिया गया था। लापता हुए पर्यटक से टीम का संपर्क हो गया है।  

यह भी पढ़ें- Kullu: बीएड प्रशिक्षु ने की बेरहमी से विद्यार्थियों की पिटाई, अस्पताल में इलाज जारी


संबंधित समाचार