सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम जो आपके सपनों को चार-चांद लगा सकता है। जिससे रातों रात टैलेंट और कौशल से स्टार बन सकते हैं। ठीक ऐसा ही हुआ है हरियाणा के हिसार की बेटी नैन्सी के साथ जो अपने डांस के हुनर से सोशल मीडिया में जमकर लोकप्रिय हो रही है।
आजाद नगर की रहने वाली नैन्सी भाटीवाल डांसिंग के क्षेत्र अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है। नैन्सी अब तक 250 से अधिक पुरस्कार जीत चुकी और 20 से अधिक शो में अपना डांसिग का ऑडिशन टेस्ट दे चुकी है। उसका सपना है कि वह बॉलीवुड में भी अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे।
नैन्सी भाटीवाल लीडिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्रा है वह अपने स्कूल की डांसिंग की नोरा फतेही कहलाती है। नैन्सी भाटीवाल ने कहा कि मुझे डांस का शौक 2017 में हुआ है। उन्हीं दिनों नोरा फतेही का गाना आया था उसी दौरान वह डासिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।
नैन्सी ने बताया मेरे पिता सुरेद्र भाटीवाल, दादा दादी का पूरा सहयोग रहा है। नैन्सी ने कहा वर्तिका झा का रियलटी शो हिपहोप डांस किया है अब बैली डांस और हिपहोप डांस भी कर रही है कई गानों पर डांस कर लेती है। नैन्सी के पिता सुरेंद्र भाटीवाल ने कहा कि उसका यही सपना है कि उसकी बेटी नैन्सी भाटीवाल अपने कला में आगे बढ़े और हिसार का नाम रोशन करे।
यह भी पढ़ें- मिड-डे मील में प्लास्टिक के चावल का आरोप, अभिभावकों ने स्कूल के बाहर जताया रोष