होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Himachal Weather Update: मंगलवार से राज्य के अधिकांश स्थानों में साफ रहेगा मौसम

Himachal Weather Update: मंगलवार से राज्य के अधिकांश स्थानों में साफ रहेगा मौसम

 

Himachal Weather Update: मौसम विभाग द्वारा रविवार रात्रि व सोमवार सुबह तक जारी किए गए रैड अलर्ट के दौरान ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, मध्य व मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि व आंधी तूफान के चलने से फसलों को नुक्सान हुआ है। मैदानी इलाकों में गेहूं की फसल, जबकि ऊंचे व मध्य इलाकों में सेबों की फसल को नुक्सान होने का अनुमान है।

इस दौरान हंसा में 7.5 व केलांग में 2 सैंटीमीटर बर्फबारी, पूह में 5, सलूणी में 4, कोठी, कल्पा, सांगला, रिकांगपिओ में 3-3, बिलासपुर सदर, मूरंग, अघार, मनाली में 2-2, रामपुर बुशहर, सराहन, रोहडू़, करसोग, नारकंडा, निचार, नैनादेवी, छतराड़ी, बैजनाथ, सलापड़ व मलराओं में 1-1 सैंटीमीटर वर्षा हुई और शिमला, सलूणी, डल्हौजी व पालमपुर में ओलावृष्टि, शिमला, कांगड़ा, सुंदरनगर, भुंतर, जुब्बड़हट्टी, जोत व मुरारी देवी में तूफान चला। वहीं बिलासपुर में 50, सेओबाग व कुफरी में 46, बजौरा में 44, नारकंडा में 39, शिमला व कोटखाई में 37 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली।

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से राज्य के अधिकांश स्थानों पर मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा। ऐसे में उच्च पर्वतीय इलाकों के लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन मैदानी इलाकों में तापमान फिर से बढ़ जाएगा, जिससे आगामी दिनों में गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।
 


संबंधित समाचार