होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Himachal Pradesh:सुक्खू सरकार ने बीजेपी के खोले 19 सरकारी डिग्री कॉलेजों को किया बंद

Himachal Pradesh:सुक्खू सरकार ने बीजेपी के खोले 19 सरकारी डिग्री कॉलेजों को किया बंद

 

Himachal Pradesh:भाजपा सरकार के समय 1 अप्रैल 2022 के बाद खुले दो संस्कृत कॉलेजों समेत 19 डिग्री कॉलेजों को सुक्खू सरकार ने बंद कर दिया है। शुक्रवार को शिक्षा सचिव ने कैबिनेट की बैठक के निर्णय के अनुसार बीते वर्ष खोले 24 में से 19 कॉलेजों को बंद कर दिया है। इन शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अन्य कॉलेजों में पंजीकृत किया जाएगा, जबकि सेवारत सहायक प्राचार्यों के तबादले किए जाएंगे। प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त सहायक प्राचार्यों को उनके मूल कॉलेजों में भेजा जाएगा। 

बता दें कि सरकार अब तक 660 से ज्यादा संस्थानों और कार्यालयों को बंद कर चुकी है। वहीं, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के आग्रह पर सिराज विधानसभा का छत्तरी कॉलेज बंद होने से बच गया है। बीते दिनों जयराम ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू से फोन पर बात कर छत्तरी कॉलेज को बंद नहीं करने का आग्रह किया था।

19 कॉलेजों के समीकरण
जो 19 कॉलेज बंद किए गए हैं, वहां विद्यार्थियों की संख्या शून्य से 61 के बीच ही रही। सरकार ने बनीखेत, छत्तरी, कुपवी, नौराधार और सुबाथू कॉलेज को जारी रखने का फैसला लिया है। बनीखेत कॉलेज में 188, छत्तरी में 60, कुपवी में 86, नौराधार में 77 और सुबाथू कॉलेज में 118 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।

बंद कॉलेजों में स्वारघाट में 20, बल्हसीना में 20, मशरूंड में 28, गलोड़ में 10, लंबलू में शून्य, बरांडा में छह, कोटला में एक, चढि़यार में 12, पांगणा में शून्य, पंडोह में 21, बागा चनौगी में तीन, जलोग में शून्य, सतौन में 11, ममलीग में पांच, चंडी में शून्य, बरूणा में 35 और संस्कृत कॉलेज सिंगला में शून्य व जगत सुख में सिर्फ चार विद्यार्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2022 में दाखिले लिए।


इन कॉलेजों को किया बंद
1. राजकीय महाविद्यालय स्वारघाट, बिलासपुर।
2. राजकीय महाविद्यालय बल्हसीना, बिलासपुर।
3. राजकीय महाविद्यालय मशरूंड, चंबा।
4. राजकीय महाविद्यालय गलोड़, हमीरपुर।
5. राजकीय महाविद्यालय लंबलू, हमीरपुर।
6. राजकीय महाविद्यालय बरांडा, कांगड़ा।
7. राजकीय महाविद्यालय कोटला, कांगड़ा।
8. राजकीय महाविद्यालय रिर्कमार, कांगड़ा।
9. राजकीय महाविद्यालय चढ़ियार, कांगड़ा।
10. राजकीय महाविद्यालय पांगणा, मंडी।
11. राजकीय महाविद्यालय पंडोह, मंडी। 
12. राजकीय महाविद्यालय बागा चनोगी, मंडी।
13. राजकीय महाविद्यालय जलोग, शिमला।
14. राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सिंगला, शिमला।
15. राजकीय महाविद्यालय सतौन, सिरमौर।
16. राजकीय महाविद्यालय ममलीग, सोलन।
17. राजकीय महाविद्यालय चंडी, सोलन।
18. राजकीय महाविद्यालय बरूणा, सोलन।
19. राजकीय संस्कृत महाविद्यालय जगत सुख, कुल्लू।


संबंधित समाचार