आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्य सभा सांसद संदीप पाठक (Sandeep Pathak) को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का सह प्रभारी बनाया गया है। बता दें कि हाल ही में धन शोधन मामले (money laundering case) में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी प्रभारी सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में है। उन पर आरोप है कि उन्होंने फरवरी 2015 से मई 2017 के बीच 4.81 करोड़ रुपये की हेरा फेरी की है। ईडी के पास उनके खिलाफ डाटा एंट्री है कि कैसे हवाला में पैसा लगाया गया है और दिल्ली से कोलकाता भेजा गया है।
जानें कौन हैं संदीप कुमार पाठक
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली (mungeli) के निवासी आईआईटी प्रोफेसर संदीप कुमार पाठक पंजाब कोटे से राज्यसभा सांसद हैं। आईआईटी दिल्ली में भौतिकी के एसोसिएट प्रोफेसर रहे संदीप पाठक केजरीवाल से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी से जुड़े थे। 2011 में पाठक ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी की थी। पंजाब में आप को बूथ लेवल पर मजबूत करने के लिए संदीप पाठक ने अहम भूमिका निभाई है। वे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और भगवंत मान (Bhagwant Mann) के करीबी माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें- Hamirpur: भारतीय सैनिक राकेश कुमार का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार