लेह लद्दाख (Leh Ladakh) में तैनात भारतीय सैनिक राकेश कुमार (Rakesh Kumar) का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह हमीरपुर (Hamirpur) के झंझयानी स्थित उनके पैतृक घर पहुंचा। परिवार ने सारी रीति-रिवाज करने, अंतिम दर्शन करने और श्रद्धांजलि देने के बाद पैतृक श्मशान घाट में सैनिक का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर एसडीएम बड़सर शशि शर्मा (SDM Badsar Shashi Sharma) और पुलिस के जवान उपस्थित रहे। 38 वर्षीय जवान राकेश कुमार लेह लद्दाख में तैनात थे। वह भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट में थे। रविवार के दिन बीमारी के कारण उनका अचानक निधन हो गया। सैनिक राकेश कुमार एक महीने पहले ही छुट्टी मनाने के बाद ड्यूटी पर वापस लौटे थे।
लेकिन उनकी तबीयत कुछ खराब थी। रविवार को इलाज के लिए उन्हें आर्मी अस्पताल (Army Hospital) ले जाया गया था, जहां उनका निधन हो गया। पिछले तीन दिनों से उनके परिजन उनकी पार्थिव देह का इंतजार कर रहे थे। लेकिन मंगलवार शाम तक खराब मौसम की वजह से उनका पार्थिव शरीर उनके घर नहीं पहुंच पाया था। बुधवार सुबह जैसे ही उनकी पार्थिव देह घर के आंगन में पहुंची, वैसे ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। घर पर अंतिम दर्शनों और रस्में निभाने के बाद जवान के पैतृक श्मशान घाट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सेना और पुलिस के जवानों ने उन्हें सलामी दी। इस पर बड़सर के एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बताया कि पंजाब रेजीमेंट में तैनात राकेश कुमार बुधवार सुबह तड़के उनकी पार्थिव देह को पैतृक घर लेकर आए थे। सैनिक राकेश कुमार के निधन पर क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल (MLA Inder Dutt Lakhanpal) और पूर्व विधायक बलदेव शर्मा (Former MLA Baldev Sharma) ने शोक प्रकट किया है।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के 8 साल पर जश्न, Shimla में PM मोदी बोले - आज सर्जिकल-एयर स्ट्राइक का गर्व