होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Himachal News: सेब पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन लागू, अगले साल से शुरू होगी व्यवस्था

Himachal News: सेब पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन लागू, अगले साल से शुरू होगी व्यवस्था

 

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मानसून सत्र का आज छठा दिन रहा जिसमें सेब पैकिंग में यूनिवर्सल कार्टन के मुद्दे उठा। ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर द्वारा विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि आगले साल से टेलीस्कोपिक कार्टन पूरी तरह से बंद होगा। 

दूसरे राज्यों में भी वजन के हिसाब से बिकेंगे सेब

विधानसभा के मानसून सत्र के छठे दिन बागवानी मंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों से भी बातचीत की जा रही है और सेब को किलो में बेचने का आग्रह किया जा रहा है। पड़ोसी राज्य यदि इसे लागू नहीं करते तो वहां के हाईकोर्ट में जाकर भी हिमाचल सरकार लड़ाई लड़ेगी। इस फैसले से बागवानों को फायदा मिलेगा इसलिए वजन के हिसाब से निर्णय लिया जा रहा है।

ये है यूनिवर्सल और टेलीस्कोपिक में बड़ा अंतर 

टेलीस्कोपिक कार्टन में 2 पीस में होते है, उसमें 30 से 35 किलो तक सेब भरा जा सकता है। आढ़ती चाहते हैं कि पेटी में ज्यादा से ज्यादा सेब भरा जाए। इसलिए सरकार ने प्रति पेटी 24 किलो की शर्त लगाई थी। अगले सीजन से अब यूनिवर्सल कार्टन लागू होगा। यह सिंगल पीस होता है। इसमें अधिकतम 23 किलो के आसपास सेब भरा जाएगा।


संबंधित समाचार