शिमला (Shimla) के रामपुर (Rampur) में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पातल के शव गृह भिजवा दिया है। ट्रक चालक की पहचान देवी राम पुत्र कुमत निवासी रामविला के तौर की गई है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल के छह हजार होमगार्डों का बढ़ाया जाएगा पांच हजार तक मासिक मानदेय