होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

घने कोहरे के कारण बरेली-पीलीभीत हाईवे पर बस और ट्रक की जोरदार भिडंत, 28 लोग हुए घायल

घने कोहरे के कारण बरेली-पीलीभीत हाईवे पर बस और ट्रक की जोरदार भिडंत, 28 लोग हुए घायल

 

सर्दी का मौसम अपने चरम पर है। ऐसे में मैदानी इलाकों में कोहरा होना आम बात है किन्तु अत्याधिक कोहरे के चलते प्रदेश में कई जगहों पर दुर्घटना भी दर्ज की गई है। बता दें कि उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में घने कोहरे की वजह से बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। जहां बरेली –पीलीभीत हाईवे पर सिथरा गांव के नजदीक उत्तरप्रदेश रोडवेज की बस की टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई। इस आमने-सामने बस की टक्कर के ठीक फौरन बाद एक इको गाड़ी की भी बस से भिड़ंत हो गई। 

इस सड़क दुर्घटना में करीब 28 लोगों घायल हुए, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

बता दें कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ था, सुबह से 7 बजे पीलीभीत से सावरी लेकर बरेली जा रही बस की गांव सिथला के समीर सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई जिसके बाद ट्रक रोड़ से उतरकर खेतों में चला गया और ट्रक के पीछे चल रही गाड़ी भी रोडवेज बस से जा टकराई। इस सड़क हादसे में बस में सवार करीब 20 लोग घायल हुए हैं वहीं इको गाड़ी में सवार आठ लोग घायल हुए है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में पहुंचाया साथ ही दुर्घटना के कारण हुए जाम को भी खुलवाया।
 


संबंधित समाचार