होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा विस चुनाव: JJP ने जारी की 7वीं और आखिरी लिस्ट, इन्हे मिला टिकट

हरियाणा विस चुनाव: JJP ने जारी की 7वीं और आखिरी लिस्ट, इन्हे मिला टिकट

 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों की 7वीं और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। 5 उम्मीदवारों के नामों वाली इस लिस्ट में जेजेपी ने नालवा से वीरेंद्र चौधरी, भिवानी से शिव शंकर भारद्वाज, तोशाम से सीता राम सिंघल, अटेली से सम्रत यादव और फिरोजपुर झिरका से अमन अहमद को मैदान में उतारा है। जजपा ने अब 90 के 90 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

आपको बता दे कि जेजेपी की ओर से नैना चौटाला बाढडा से विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वहीं दुष्यंत चौटाला उचाना कंला से चुनाव लड़ रहे है तो वहीं BSF के पूर्व जवान तेज बहादुर सिंह को भी पार्टी ने टिकट दिया है, वे करनाल से सीएम मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तारीख आज यानी 4 अक्टूबर है, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा विस चुनाव: कांग्रेस को छोड़ सतपाल सांगवान ने थामा JJP का हाथ, लड़ेगें इस सीट से चुनाव


संबंधित समाचार