होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Haryana Vidhansabha: डार्क जोन मुद्दे पर अभय चौटाला-स्पीकर में तीखी बहस, सदन से हुए नेम

Haryana Vidhansabha: डार्क जोन मुद्दे पर अभय चौटाला-स्पीकर में तीखी बहस, सदन से हुए नेम

 

हरियाणा: विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन भी अभय चौटाला को सदन से बाहर कर दिया गया। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई। बता दें कि इस सत्र में गर्ल्स कॉलेज खोलने की मांग, डार्क जोन, PPP समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

कई मुद्दों पर हुई आज की चर्चा ---
बता दें कि इनेलो विधायक अभय चौटाला ने डार्क जोन का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि गिरते भू जल स्तर के कारण कई गांवों में ट्यूबवेल का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। इस सवाल में एक और सवाल जोड़ने पर स्पीकर ने उन्हें टोका, जिसको लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। इसके बाद स्पीकर ने उन्हें नेम कर सदन से बाहर कर दिया, यहां तक की इस दौरान सदन में स्पीकर के कहने पर मार्शल तक बुलाए गए।

कैथल जिले में गर्ल्स कॉलेज खोलने की मांग
सदन में कैथल जिले में गर्ल्स कॉलेज खोले जाने की मांग रखी गई। विधायक लीलाराम ने इसके अलावा और भी स्थानीय मुद्दे उठाए। विधायक के सवाल का जवाब शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने देते हुए कहा कि विभाग इस पर काम कर रहा है।

हालांकि इस विषय का प्रस्ताव अभी विभाग को नहीं मिला है। कांग्रेसी विधायक कुलदीप वत्स ने खेतों में बारिश का पानी भर जाने से फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाया। विपक्षी दल के विधायक का जवाब कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिया।

वहीं सदन में अगला मुद्दा विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने उठाया। इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खट्टर ने बताया कि एचपीएससी का अपना पाठ्यक्रम है, सरकार का इसमें कोई इंटरफेयर नहीं है।

अगला मुद्दा कांग्रेसी विधायक आफताब अहमद ने परिवार पहचान पत्र (PPP) वेरिफिकेशन के बाद 8 लाख 41 हजार को राशन बंद हो जाने का उठाया। उन्होंने सरकार की ओर सवाल-ए-निशान दागते हुए कहा कि  गुलाबी राशन कार्ड बनाए जाने की क्या गाइड लाइन सरकार की ओर से निर्धारित की गई है। जिसके जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने वेरिफिकेशन के बाद 12 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, उन कार्डों को कैंसिल किया गया है जो सरकार के द्वारा निर्धारित आय से बाहर थे।


संबंधित समाचार