हरियाणा में 15 सितंबर से 30 सितंबर तक 'आयुष्मान भारत पखवाड़ा' मनाया जा रहा है। पात्र व्यक्ति आधार कार्ड, राशन कार्ड व परिवार पहचान-पत्र लेकर अटल सेवा केंद्र या सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पताल में आयुष्मान-कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति अपनी पात्रता mera.pmjay.gov.in पर लॉग-इन करके पता कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 14555 पर संपर्क कर सकते हैं।
आयुषमान भारत जन आरोग्य योजना में जिन योग्य पात्रों के अभी तक कार्ड नहीं बने है उनकों सरकार द्वारा इस बारे में ऐसे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोई भी लाभार्थी आयुषमान कार्ड से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसीलिए 30 सितम्बर तक चलने वाले पखवाड़े में योग्य लाभार्थियों के अधिक से अधिक आयुषमान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
आयुष्मान कार्ड धारक को प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक सालाना फ्री इलाज कराने की सुविधा है। सितंबर तक सभी अटल सेवा केंद्रों, नागरिक अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और निजी सूचीबद्घ अस्पतालों में योजना के तहत पात्र नागरिकों के फ्री में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- PM मोदी का अमेरिका दौरा आज से शुरू, जानें पूरा कार्यक्रम