उत्तराखंड में उठा सियासी तूफान अब थमता दिख रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज दिल्ली में राहुल गांधी से आवास पर उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं से संग बैठक की। बैठक से बाहर निकलने के बाद वह काफी खुश नजर आए। बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा कि “कदम, कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गए जा… मैं उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का चेहरा बनूंगा”।
उनके बयान के बाद साफ हो गया है कि आलाकमान ने उनकी मांग को मान लिया है। उन्होंने साफ किया कि अब वह उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार का चेहरा बनेंगे।
बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के गुरुवार को किए गए ट्वीट के बाद सियासी भूलाच आ गया था। जिसके बाद आलाकमान ने हरीश रावत के साथ उत्तराखंड के सीनियर कांग्रेस नेताओं को दिल्ली बुलाया था। जिसके बाद शुक्रवार को दिल्ली में राहुल गांधी से उनके आवास पर हरीश रावत संग उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई।
"Kadam, kadam badhaye ja, Congress ke geet gaye ja...I will be the face of election campaigning in Uttarakhand," says Congress leader Harish Rawat after meeting of Uttarakhand Congress leaders with the party leadership at Rahul Gandhi's residence in Delhi pic.twitter.com/cLJqr170uT
— ANI (@ANI) December 24, 2021
राहुल गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही दूसरे नेता भी शामिल हुए। बैठक से बाहर निकलने के बाद वह काफी खुश नजर आए। बैठक के बाद मीडिया के बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि मैं उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का चेहरा बनूंगा”। उनके इस बयान के बाद साफ हो गया है कि आलाकमान ने उनकी मांग को मान लिया है।
यह भी पढ़ें- हरीश रावत की कांग्रेस संगठन से नाराजगी, कहा- 'बड़ी दुविधा में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे'