होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

IRCTC की शानदार लिस्टिंग, शेयर खरीदने वाले हुए मालामाल!

IRCTC की शानदार लिस्टिंग, शेयर खरीदने वाले हुए मालामाल!

 

शेयर बाजार में आज एक और शानदार लिस्टिंग हुई है। IRCTC का शेयर BSE पर 644 रुपये और एनएसई पर 626 रुपये पर लिस्ट हुआ है। IRCTC की लिस्टिंग करीब 96 फीसदी प्रीमियम पर हुई है। IRCTC ने शेयर बाजार में धमाकेादार एंट्री मारी है।

ये पिछले 10 साल की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टिंग है। IRCTC IPO का इश्यू प्राइस 320 रुपये प्रति शेयर था। ये इश्यू 112 गुना भरा था। इसका रिटेल हिस्सा 14 गुना भरा था। वहीं, QIB हिस्सा 109 गुना और HII हिस्सा 354 गुना भरा था। IRCTC रेलवे में केटरिंग की सर्विस देती है। इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग और पैकेज्ड ड्रिंक वाटर बेचती है।

IRCTC Asia-Pacific की व्यस्ततम वेबसाइट में शामिल है। इसके जरिए हर महीने 2.5-2.8 करोड़ टिकट बिक्री होती है। रोजाना इसकी वेबसाइट पर 7 करोड़ login होते हैं। कंपनी प्रति टिकट 10-30 रुपये फीस वसूलती है। IPO के बाद कंपनी में सरकारी का हिस्सा 87 फीसदी रह जाएगा। इस आईपीओ के जरिए सरकार ने 620 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी मुनाफे का 40 फीसदी हिस्सा डिविडेंड पर खर्च करती है।

यह भी पढ़ें- ऑटो सेक्टर के लिए बुरी खबर, 33% गिरी घरेलू कार बिक्री, लगातार 11वें महीने दर्ज की गई गिरावट


संबंधित समाचार