होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

ऑटो सेक्टर के लिए बुरी खबर, 33% गिरी घरेलू कार बिक्री, लगातार 11वें महीने दर्ज की गई गिरावट

ऑटो सेक्टर के लिए बुरी खबर, 33% गिरी घरेलू कार बिक्री, लगातार 11वें महीने दर्ज की गई गिरावट

 

देश में आर्थिक मंदी के बीच अर्थव्यवस्था को लेकर बुरी खबर आई है। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर महीने में 23.69 फीसदी गिरकर 2 लाख 23 हजार 317 इकाइयों पर आ गई है। पिछले साल इसी महीने 2 लाख 92 हजार 660 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। यह लगातार 11वां महीना है, जब वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के आंकड़ों के मुताबिक, चालू माह के दौरान कारों की घरेलू बिक्री सितंबर 2018 की 1 लाख 97 हजार 124 इकाइयों की तुलना में 33.40 फीसदी गिरकर 1 लाख 31 हजार 281 इकाइयों पर आ गई है। इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल की 13 लाख 60 हजार 415 इकाइयों की तुलना में 23.29 फीसदी कम होकर 10 लाख 43 हजार 624 इकाइयों पर आ गई है।

सितंबर के दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 22.09 फीसदी गिरकर 16 लाख 56 हजार 774 इकाइयों पर आ गई। पिछले साल सितंबर में 21 लाख 26 हजार 445 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। सियाम ने कहा है कि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 39.06 फीसदी गिरकर 58 हजार 419 इकाइयों पर आ गई. पिछले साल सितंबर में 95 हजार 870 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री हुई थी।

यह भी पढ़ें- जियो यूजर्स को लगा बड़ा झटका, अब फ्री नहीं रही वॉयस कॉलिंग, देने होंगे पैसे


संबंधित समाचार