हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में किसानों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है। वहीं, सरकार द्वारा ये भी ध्यान दिया जा रही है। कि किसान भाइयों को खेती में सिचाई के लिए पानी की किल्लत ना हो। इसी कड़ी में ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर सरकार की तरफ से महत्मपूर्ण फैसलें लिए गए है।
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई हितकारी योजनाओं को चला रही है। इसी कड़ी में किसानों को खेती में पानी की किल्लत ना हो इसके लिए अब प्रत्येक किसान को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जा रहे है। अब डार्क जोन में भी किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन मिलेंगे। बता दें की दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने डार्क जोन में बिजली कनेक्शनों पर लगी पाबंदी खोल दी है। इससे किसानों को काफी लाभ होगा। इससे किसान अपनी जरूरत के हिसाब से बड़ी मोटर लगा सकेंगे। वहीं इसके लिए किसान को पहले बिजली निगम को सूचित करना होगा। वहीं, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रबंधन की ओर से जिले के 2253 में से 838 किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं।
बिजली मंत्री ने कहा कि किसानों को नलकूप कनेक्शन लेने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न आए इसके लिए मोटर-पंपसेट की लागत जमा करने के लिए वेब पोर्टल के कांसेप्ट को समाप्त कर दिया गया है। सरकार ने भूजल को बचाने के लिए यह निर्णय लिया है। कि इन सभी नए नलकूप कनेक्शनों को 5 स्टार रेटिड ऊर्जा कुशल मोटर पंपसेट और माइक्रो इरिगेशन सिस्टम या अंडरग्राउंड पाइप लाइन सिस्टम की स्थापना के साथ जारी किया जाएगा। राज्य सरकार ने 15 हजार 5 स्टार रेटेड ऊर्जा कुशल सब मर्सिबल मोटर-पंपसेट की खरीद का टेंडर डिस्कॉम्स द्वारा मांगे जाने का निर्णय लिया।
छोटे किसानों को भी मिलेगा फायदा
छोटे किसानों के लिए भी सरकार ने कई कदम उठाए है। जिसके लिए जिन किसानों के पास 2 एकड़ जमीन से कम है, अब वह भी ट्यूबवेल कनेक्शन ले सकेंगे। बिजली निगम की तरफ से ऐसे किसानों को बड़ी राहत देते हुए 2 एकड़ से कम जमीन वालों को कनेक्शन ना देने की शर्त को हटा दिया है। जिससे प्रदेश भर में काफी किसानों को फायदा होगा। वहीं अब बिजली निगम की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर परिवार के सदस्य की मौत हो जाती है तो उसकी जगह पर परिवार के दूसरे सदस्य के नाम से कनेक्शन जारी किया जा सकता है। उस सदस्य के नाम जमीन होनी चाहिए।
सरकार ने किसानों के लिए की ये व्यवस्था
- किसानों को ऊर्जा कुशल मोटर-पंपसेट खरीदने के लिए पर्याप्त व्यवस्था
- किसान अब 8 फर्मों से ऊर्जा कुशल मोटर-पंपसेट खरीद सकते हैं
- बिजली के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए कई एजेंसियों की व्यवस्था भी की गई
- किसानों को 3000 से लेकर 10,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी
- हरियाणा डिस्कॉम्स ने 1 नवंबर 2019 से 18 अगस्त 2021 तक 13,636 नए नलकूप कनेक्शन किए जारी
- जून 2022 तक जो पेंडिंग कनेक्शन है उनको दे दिया जाएगा
- 100 फीट से ज्यादा गहराई के ट्यूबवेल कनेक्शन के साथ ड्रिप सिस्टम लागू
यह भी पढ़ें- Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana 2021: ऐसे करें आवेदन, ये दस्तावेज है जरूरी