केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले लगभग 35 दिनों से सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को अब विदेशों की संस्थाओं से भी सहयोग मिल रहा है। एनआरआई इंडियन कम्युनिटी लॉस वेगास के सहयोग से निरवैर खालसा ऐड संस्था ने किसानों के लिए जरूरत के सामान के 4 ट्रक यमुनानगर से दिल्ली रवाना किए। एक ट्रक में सारी जरूरत का सामान है जबकि बाकी तीन ट्रकों में लकड़ी भेजी गई है जिसका प्रयोग लंगर बनाने और सर्दी से बचने के लिए किया जाएगा।
वही, निरवैर खालसा ऐड टीम के सदस्य हरप्रीत सिंह ने बताया कि ये यूएसए लॉस वेगास के समर्थन से सिंघु बॉर्डर में जहां किसान आंदोलन चल रहा है वहां हमने एक ट्रक में गर्म कपड़े, जुराबें, इनर, पेस्ट, शॉल आदि जिसमे दस से बारह आइटम्स लेकर जा रहे है। उन्होंने बताया, 'हम वहां जाकर एक छोटा सा मिनी मॉल बनाएंगे। इस मिनी मॉल से जिसे भी जो जरूरत हो सामान ले सकेगा।'
हरप्रीत सिंह ने आगे बताया कि हम इस आंदोलन में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। एक तरफ जहां किसान कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर अड़े हुए है वही किसान संगठनों को न केवल देशभर से बल्कि विदेशों से भी समर्थन मिल रहा जो उनके आंदोलन को मजबूत कर रहा है।
यह भी पढ़ें- कंवरपाल गुर्जर ने निगम चुनाव में BJP की जीत का किया दावा, किसान आंदोलन को लेकर कही ये बड़ी बात