औद्योगिक इकाइयों को हिमाचल सरकार द्वार मुहैया कराये जाने वाली बिजली की आपूर्ती की दरों को अब प्रदेश सरकार ने बढ़ा दिया हैं। सरकार द्वारा बिजली के दरों मे बढ़ोतरी से प्रदेश के उद्योगपति काफी नाखुश नजर आ रहे है।
बता दें कि बिजली विभाग ने नई बिजली की दरों में 20 प्रतिशत का इजाफा किया है। पहले इन औद्योगिक इकाइयों के बिजली 4.20 रूपए की दर से मिलती थी जो अब बढ़कर 5.06 रूपए हो गई है। वहीं विद्युत ड्यूटी शुल्क को अब बढ़ाकर 15 रूपए कर दिया गया है। पूर्व में राज्य के उद्योगपतियों ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के साथ इस सिलसिले में मुलाकत भी की थी और बिजली की दरों को न बढ़ाने की मांग उठाई थी । साथ ही उद्योग मंत्री ने दरें ना बढ़ाने का भी आश्वासन दिया था। बावजूद इसके तीन महीने का भीतर ही दरें बढ़ा दी गई है