होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

प्रदूषित शहरों में दुनियाभर में दिल्ली टॉप पर, देखें टॉप 10 शहरों की सूची

प्रदूषित शहरों में दुनियाभर में दिल्ली टॉप पर, देखें टॉप 10 शहरों की सूची

 

भारत में बीते कई सालों से वायु प्रदूषण एक बड़ा खतरा बनकर सामने आया है। बढ़ते प्रदूषण का कारण पराली, दिवाली पर पटाखे, फैक्ट्रियां और तेजी से बढ़ती वाहनों की संख्या बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में तो हवा इस कदर खराब है कि यहां सांस लेना तक खतरनाक हो गया है।

हालांकि, यह हाल केवल भारत की राजधानी दिल्ली में पटाखे और पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने के कारण से नहीं है, बल्कि चीन और पाकिस्तान का भी वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुका है। विश्वभर में एयर क्वालिटी इंडेक्स पर निगरानी रखने वाली संस्था आईक्यू एयर के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली टॉप पर है। वहीं दूसरा स्थान पाकिस्तान के लाहौर का है।

दुनिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट

1- भारत में दिल्ली, (एक्यूआई- 556)

2- पाकिस्तान में लाहौर (एक्यूआई- 354)

3- बुल्गारिया में सोफिया (एक्यूआई- 178)

4- भारत में कोलकाता (एक्यूआई- 177)

5- क्रोएशिया में जाग्रेब (एक्यूआई- 173)

6- भारत में मुंबई (एक्यूआई- 169)

7- सर्बिया में बेलग्रेड (एक्यूआई- 165)

8- चीन में चेंगदू (एक्यूआई- 165)

9- उत्तरी मैसेडोनिया में स्कोप्जे (एक्यूआई- 164)

10- पोलैंड में क्राको (एक्यूआई- 160)

यह भी पढ़ें- ओडिशा के अस्पताल में गलत ग्रुप का खून चढ़ाने से महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस


संबंधित समाचार