प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शक्ति भोग फूड्स के प्रबंध निदेशक केवल कृष्ण कुमार गिरफ्तार कर लिया है। अब 9 जुलाई तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहते हुए पूछताछ की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 3270 करोड़ के घोटाला मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) केवल कृष्ण कुमार गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि करोड़ों रुपये के बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है। इस घोटाले में केवल कृष्ण का नाम सामने आया था। जांच एजेंसी ने बयान जारी करते हुए कहा कि केवल कुमार को रविवार गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद विशेष धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें 9 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। अब ईडी उनसे पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ें- मौसम की जानकारी: मुंबई में बारिश को लेकर हाई अलर्ट, दिल्ली समेत उत्तर भारत में चेतावनी जारी