होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सीएम योगी बोले - पाकिस्तान से ब्रह्मोस की ताकत पूछिए, ऑपरेशन सिंदूर से दिया दुनिया को संदेश

सीएम योगी बोले - पाकिस्तान से ब्रह्मोस की ताकत पूछिए, ऑपरेशन सिंदूर से दिया दुनिया को संदेश

 

Brahmos Missile: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सीएम योगी ने ब्रह्मोस मिसाइल के बारे बताते हुए कहा की आतंकवाद कभी प्यार की भाषा नहीं अपना सकता, उसे उसी की भाषा में जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की एक झलक देखी होगी। अगर नहीं देखी तो पाकिस्तान के लोगों से ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के बारे में पूछिए। पकिस्तान इसकी ताकत के वाकिफ है। जिसके बाद पूरा परिसर ताली और भारत माता की जय के जयकारों से गूँज उठा। 

युद्धविराम पर मुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया 

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि आगे से आतंकवाद की कोई भी कार्रवाई युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को लखनऊ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन एवं पी.टी.सी. कम्पनी के दो यूनिट का शिलान्यास कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

हम इसे पूरी तरह से कुचल नहीं देते 

उन्होंने कहा कि आतंकवाद की समस्या का समाधान तब तक नहीं हो सकता जब तक हम इसे पूरी तरह से कुचल नहीं देते। आतंकवाद को कुचलने के लिए हम सभी को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक स्वर में मिलकर लड़ना होगा। आतंकवाद कभी भी प्यार की भाषा नहीं अपना सकता। उसे उसी की भाषा में जवाब देना होगा। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है।


संबंधित समाचार