हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ISSF विश्व कप 2023 में राज्य की दो लड़कियों को रजत और कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "बेटियों तुम पढ़ो भी और हर क्षेत्र में आगे बढ़ो भी..। हरियाणा की बेटी नैन्सी को आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मी. एयर राइफ़ल स्पर्धा में रजत और बेटी रिदम सांगवान को 10 मी. एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने पर ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएँ। आप भविष्य में भी सफलता की नई ऊंचाइयों को हासिल करें, यही कामना करता हूँ।"
बेटियों तुम पढ़ो भी और हर क्षेत्र में आगे बढ़ो भी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) May 19, 2023
हरियाणा की बेटी नैन्सी
को #ISSF विश्व कप 2023 में 10 मी. एयर राइफ़ल स्पर्धा में सिल्वर मेडल और बेटी रिदम सांगवान को 10 मी. एयर पिस्टल में ब्रांज़ मेडल जीतने पर ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएँ।
आप भविष्य में भी सफलता की नई ऊंचाइयों… pic.twitter.com/qPBLbhIARH
बता दें कि हाल ही में अजरबैजान के बाकू में हुए आईएसएसएफ विश्व कप में शूटिंग में दोनों लड़कियों ने पदक जीते हैं।