Himachal News: हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर में फर्जी पुलिस बनकर लाखो रुपए की ठगी कर ली गयी। बता दें की इस मामले में पुलिस ने अबतक 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जानकारी के 11 नवंबर, 2024 को पीड़ित धर्मपुर निवासी को एक फोन आया जिसमें खुद को टेलीकॉम अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनके नाम पर एक नंबर से अपराध हो रहा है।
वीडियो कॉल पर कथित पुलिस अफसर से जुड़वाया
इसके बाद कथित कॉल को मुंबई पुलिस अधिकारी संदीप राव से जोड़ दिया गया। राव ने आधार कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी की बात कहकर व्यक्ति को डराया और वीडियो कॉल पर कथित पुलिस अफसर से जुड़वाया। इसके बाद संदिग्धों ने पीडि़त को एक वेबसाइट लिंक भेजा जिसमें उनके नाम पर गिरफ्तारी आदेश और आरबीआई द्वारा जांच का झूठा नोटिस दिखाया गया। जिसके बाद डरकर पीड़ित ने आरोपी के खाते में पहले 50,000 और फिर आठ लाख रुपए दो खातों में ट्रांसफर कर दिए।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पीड़ित के द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने साइबर सेल के द्वारा आरोपी की छान -बिन कर गिरफ्तार किया इसके साथ ही 25 अप्रैल को इंदौर से तीन आरोपी महेश पाटीदार निवासी खरगोन, रोहित निवासी इंदौर और श्याम कुमार पाटीदार निवासी इंदौर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस इंदौर कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर उन्हें धर्मपुर लाई। मामले में आरोपियों को कोर्ट से चार दिन का पुलिस रिमांड दिया है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की।