हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले (Chamba) में आग की लगने की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई है। जिनमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पहली हादसा जिले की कोलका पंचायत में हुआ है। जहां घर में स्थित एक मंदिर में अचानक आग लगने से एक पूरा कमरा जल कर खाक हो गया। वहीं, दूसरा हादसा बनीखेत के देवी देहरा से सामने आया है, जहां कैरी बैग के स्टोर में भीषण आग भड़क गई।
इस हादसे में स्टोर व इसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। देर रात हुए इस अग्निकांड में लाखों रुपये आग की भेट चढ़ गए। मौके पर अग्निशमन विभाग की टीमों को सूचना दी गई। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस पर एसडीएम जगन ठाकुर ने कहा कि प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी।
बता दें यह आग लगने की कोई पहली घटना नहीं है। बीते दिन ही चंबा के डलहौजी (Dalhousie) में गांधी चौक पर तड़के आग लगने से खादी भंडार की करीब पांच दुकानें जलकर खाक हो गईं। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं थी।
इस पर अग्निकांड पर एसडीएम जगन ठाकुर ने बताया था कि 'शहर के गांधी चौक पर इंदर वीर सिंह उर्फ बिट्टू, विनय कुमार महाजन व रविंद्र गुप्ता इन खादी भंडार व दुकानों के मालिक थे। रविवार शाम वे खादी भंडार को बंद करके घर चले गए थे। सोमवार तड़के लगभग तीन बजे अचानक खादी भंडार की पांच दुकानों में आग लग गई। सूचना मिलने पर वे तीनों मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग (Fire Department) को सूचना दी गई।' गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई।
इतना ही नहीं, हाल ही में ऊना (Una) जिले की एक फैक्ट्री में ब्लास्ट (Blast) होने की खबर सामने आई थी, जिसमें करीब 7 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा 10 लोग जख्मी बताए गए थे। इस धमाके में मरने वालों में सभी 7 महिलाएं थीं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी संवेदना व्यक्त की थी और मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि देने का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें- यूक्रेन से लौटे हिमाचल के 102 विद्यार्थी, 317 वतन वापसी के लिए अभी भी कर रहे जद्दोजहद