होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Xiaomi ने भारत में लॉन्च की Mi Credit सर्विस, अब यूजर्स को 10 मिनट में मिलेगा पर्सनल लोन

Xiaomi ने भारत में लॉन्च की Mi Credit सर्विस, अब यूजर्स को 10 मिनट में मिलेगा पर्सनल लोन

 

नई दिल्ली: शाओमी ने भारत में अपना मी क्रेडिट प्लैटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। मी क्रेडिट खासतौर पर युवाओं को इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला प्लैटफॉर्म है। मी क्रेडिट के बारे में बताते हुए कंपनी ने कहा कि ये यूजर्स के लिए कर्ज लेने के प्लैटफॉर्म के तौर पर काम करता है। कंपनी ने मी क्रेडिट पर फाइनैंशल लोन प्रोवाइडर्स की जानकारी दे दी है और यूजर्स क्विक लोन्स के लिए अप्लाई करने के लिए प्लैटफॉर्म पर लॉगऑन कर सकते हैं। शाओमी ने मी क्रेडिट सर्विस को इंस्टैंट लोन प्लैटफॉर्म KreditBee की साझेदारी में लॉन्च किया है। मी क्रेडिट कंपनी की तीसरी वेल्यू-ऐडिड इंटरनेट सर्विस है जिसे मी यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। इससे पहले मी म्यूज़िक और मी विडियो सर्विसेज़ को हाल ही में लॉन्च किया जा चुका है।

बता दें कि शाओमी ने इंस्टेंट लोन देने वाली कंपनी KreditBee के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत शाओमी के एंड्रॉयड बेस्ड MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करने वाले यूजर्स केवाईसी को पूरा करके 1 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। बता दें कि शाओमी के अधिकतर स्मार्टफोन मे MIUI ओएस ही दिया गया है। इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास शाओमी एमआई ए1 फोन है तो आप लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। हालांकि कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि लोन लेने पर कितना ब्याज देना होगा और केवाईसी के लिए कौन-कौन से कागजात देने होंगे।

 


संबंधित समाचार