होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Bitcoin की कीमतें पहुंची 23000 डॉलर के पार, ईथर में भी आई तेजी

Bitcoin की कीमतें पहुंची 23000 डॉलर के पार, ईथर में भी आई तेजी

 

बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय डिजिटल करेंसी बिटकॉइन सोमवार को 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,287 डॉलर के निशान पर पहुंच गई। CoinGecko के मुताबिक, सोमवार को ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप (global crypto market cap) एक ट्रिलियन डॉलर के ऊपर रहा। पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट करीब 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1.15 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया। कीमतों के मुताबिक, बिटकॉइन के लिए जुलाई का महीना काफी शानदार रहा। पिछले साल अक्टूबर के बाद से बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में सबसे ज्यादा 27 प्रतिशत की वृद्धि जुलाई महीने में ही हुई है। जबकि ईथर की कीमतों में जनवरी 2021 के बाद जुलाई में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।

कई और डिजिटल करेंसी में आई तेजी
वहीं दूसरी तरफ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन (Ethereum Blockchain) की ईथर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,715 डॉलर की ऊंचाई पर पहुंच गया। जबकि डॉग कॉइन के दाम में 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 0.06 डॉलर और शीबा इनु भी 2 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 0.000012 डॉलर तक पहुंच गया। दूसरी कई डिजिटल क्रिप्टो करेंसी के प्रदर्शन में भी काफी इजाफा रहा। एक्सआरपी, बीएनबी, सोलोना, लिटकॉइन, चेनलिंक, स्टेलर, टीथर, एपीकॉइन, पोलका डॉट, युनी स्वैप, पॉलीगॉन की कीमतों में मार्जनली बढ़ोतरी देखी गई है।

यह भी पढ़ें- Akasa Airline: मुंबई-अहमदाबाद के बीच नई विमान सेवा की शुरुआत, सिंधिया ने किया उद्घाटन


संबंधित समाचार