होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Haridwar: सिगड़ी बारात बस हादसे में अधिकारियों की सामने आई बड़ी लापरवाही 

Haridwar: सिगड़ी बारात बस हादसे में अधिकारियों की सामने आई बड़ी लापरवाही 

 

उत्तराखंड में सिगड़ी बारात बस हादसे को लेकर अधिकारियों की लापरवाही बार-बार सामने आ रही है। घटना के बीस दिन तक बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों और घायलों को राहत राशि नहीं दी गई। फिर जब राहत राशि के चेक बांटे गए तो आश्रितों के नाम के बजाय मृतकों के नाम ही काट दिए। जब तहसील प्रशासन को अपनी गलती का एहसास हुआ तो वीरवार की सुबह सभी लोगों से चेक वापस ले लिए गए। इसके बाद अब शुक्रवार को चेक दोबारा से दिए जाएंगे। बता दें कि 4 अक्टूबर को लालढांग से पौड़ी जिले के टांडा मल्ला गांव के लिए बारात की बस रवाना हुई थी। बीरोंखाल-रिखणीखाल मोटर मार्ग पर सिगड़ी गांव के पास ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना में 34 लोगों की मौत हुई और 19 लोग घायल हो गए थे।

बुधवार को तहसील प्रशासन (Tehsil Administration) ने गांव में कैंप लगाकर उनके पेंशन और अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए दस्तावेज तैयार किए। साथ ही शाम को 12 मृतक आश्रितों को एक-एक लाख के दो-दो चेक भी दिए गए थे। खास बात तो यह है कि यह चेक आश्रितों के नाम के बजाय मृतकों के नाम काटे गए। 

यह भी पढ़ें- देवभूमि में नमों: केदारनाथ और बदरीनाथ पहुंचे पीएम मोदी, 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया केदारनाथ मंदिर


संबंधित समाचार