होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Bank Holidays: इस सोमवार दिल्ली समेत कई शहरों में बंद रहेंगे बैंक, जानिए क्या है कारण?

Bank Holidays: इस सोमवार दिल्ली समेत कई शहरों में बंद रहेंगे बैंक, जानिए क्या है कारण?

 

अगर आपको सोमवार को बैंक में कोई काम है तो आपको परेशानी हो सकती है। क्योंकि इस दिन कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक, इस सप्ताह के लगातार तीन दिनों तक यानी दूसरे शनिवार, रविवार और सोमवार को बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे। बता दें कि सोमवार यानी 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के चलते दिल्ली समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

जानें किन-किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
बता दें कि सोमवार को त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, बेलापुर, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब , उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू, नई दिल्ली, बंगाल, छत्तीसगढ़, नई दिल्ली, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

सभी राज्यों के लिए भिन्न- भिन्न नियम
RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की सूची (Bank Holidays List 2022) के अनुसार, विभिन्न राज्यों में बैंकिंग अवकाश वहां मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास मौके की अधिसूचना पर भी आधारित करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं की जाएंगी।

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट (Negotiable Instruments Act), हॉलिडे, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंकों के खातों को बंद करने के तहत छुट्टियां रखता है।
इन छुट्टियों पर भारत के कुछ क्षेत्रों में बैंक बंद रहते हैं, जबकि कई क्षेत्रों में खुले रहते हैं, उन्हें आरबीआई द्वारा नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत ही वर्गीकृत किया जाता है।

यहां देखें हॉलीडे लिस्ट
* 14 मई को महीने का दूसरा शनिवार है। इसलिए इस दिन बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
* 15 मई को रविवार है। साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी रहेगी।
* 16 मई को अगरतला (Agartala), चंडीगढ़ (Chandigarh), भोपाल (Bhopal), देहरादून (Dehradun), जम्मू,  बेलापुर, कानपुर (Kanpur), लखनऊ (Lucknow), मुंबई (Mumbai), नागपुर (Nagpur), नई दिल्ली, रायपुर (Raipur), रांची (Ranchi), शिमला (Shimla), श्रीनगर में बैंक बुद्ध पूर्णिमा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
* 22 मई को रविवार
* 28 मई को शनिवार
* 29 मई को रविवार

यह भी पढ़ें- एलन मस्क ने होल्ड पर डाली ट्विटर डील, जानें क्या है वजह


संबंधित समाचार