होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

जियो यूजर्स को लगा बड़ा झटका, अब फ्री नहीं रही वॉयस कॉलिंग, देने होंगे पैसे

जियो यूजर्स को लगा बड़ा झटका, अब फ्री नहीं रही वॉयस कॉलिंग, देने होंगे पैसे

 

अपने फ्री वॉयस कॉलिंग, सर्फिंग, जैसे ऑफर्स के साथ कस्टमर्स को सौगात देने वाली कंपनी जियो ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अब कॉलिंग के लिए चार्ज लेने का एलान किया है। जियो कस्टमर्स को अब अब दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसा प्रति मिनट का चार्ज देना होगा। वहीं, जियो से जियो नेटवर्क पर कॉलिंग पहले की तरह फ्री रहेगी।

अब तक जियो के साथ-साथ दूसरे नेटवर्क पर भी वॉयस कॉलिंग पूरी तरह से फ्री थी। अपने कस्टमर्स को बनाए रखने के लिए कंपनी ने फ्री डेटा की पेशकश की है। इसके लिए कंपनी ने चार तरह के IUC Top Up वाउचर पेश किया है जो आपको आपके मंथली प्लान के अलावा खरीदने होंगे। जो 10, 20, 50 और 100 रुपए के हैं। अपनी जरूरत के हिसाब से आप टॉपअप चुन सकते हैं। ये नॉन जियो मिनट हैं जो दूसरे नेटवर्क पर काल करने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। जियो नेटवर्क पर काल करने से ये डिडक्ट नहीं होंगे।

बता दें कि टॉप अप किसी वैलिडिटी पीरिएड के साथ नहीं आए हैं। इसलिए आप अपने हिसाब से इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज या IUC एक मोबाइल टेलिकॉम ऑपरेटर द्वारा दूसरे को भुगतान की जाने वाली रकम है। जब एक टेलीकॉम ऑपरेटर के ग्राहक दूसरे ऑपरेटर के ग्राहकों को आउटगोइंग मोबाइल कॉल करते हैं तब IUC का भुगतान कॉल करने वाले ऑपरेटर को करना पड़ता है। दो अलग-अलग नेटवर्क के बीच ये कॉल मोबाइल ऑफ-नेट कॉल के रूप में जानी जाती हैं। ट्राई द्वारा IUC शुल्क निर्धारित किए जाते हैं और वर्तमान में यह 6 पैसे प्रति मिनट हैं।

 


संबंधित समाचार