होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

ASI संदीप सुसाइड केस में नया मोड़, CCTV फुटेज में स्कूटर पर अकेले नजर आए अधिकारी

ASI संदीप सुसाइड केस में नया मोड़, CCTV फुटेज में स्कूटर पर अकेले नजर आए अधिकारी

 

ASI Sandeep Suicide Case : शुक्रवार को जुलाना में संदीप लाठर की श्रद्धांजलि सभा है। इस सभा में आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। लोगों कि भीड़ होने को लेकर जुलाना के कन्या स्कूल में टेंट लगाया गया है। ASI संदीप लाठर सुसाइड मामले में नई फुटेज सामने आई है। फुटेज में देखा गया कि संदीप लाढ़ौत गांव में स्कूटर पर सवार होकर अकेला ही जा रहा है। फुटेज 14 अक्तूबर को 11 बजकर 43 मिनट की है। इससे साफ हो गया है कि संदीप लाठर आत्महत्या केस में घटना के समय कोई अन्य व्यक्ति नहीं है। डीएसपी दलीप सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने रोहतक से लेकर लाढ़ौत तक सीसीटीवी कैमरों की जांच की है। जांच टीम अपने साथ सीसीटीवी फुटेज लेकर गई है। 


"प्रदेश में 2016 जैसा माहौल न हो"

साइबर सेल के ASI संदीप लाठर के ममेरे भाई संजय लाढ़ौत ने बताया कि डीएसपी दलीप सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने रोहतक से लेकर लाढ़ौत तक सीसीटीवी कैमरों की जांच की है। उसके कार्यालय में भी टीम आई थी। उन्होंने कहा कि सरकार की अब तक की जांच और रवैये से वे पूरी तरह संतुष्ट हैं। कई खाप पंचायतों और समाज के लोगों ने उनसे संपर्क किया था। परिवार एएसआई संदीप लाठर की मौत पर राजनीति नहीं चाहता। किसी तरह की जातिगत बयानबाजी देने से सभी को मना कर दिया था। परिवार नहीं चाहता कि प्रदेश में 2016 जैसा माहौल बने। बल्कि 36 बिरादरी के बीच आपसी भाईचारा और मजबूत हो। 


दोनों परिवारों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए

ममेरे भाई संजय ने कहा है कि जैसे परिवार संदीप लाठर के जाने से आहत है, उसी तरप एडीजीपी वाई पूरण के जाने से उनका परिवार भी आहत है। संदीप के परिवार को एडीजीपी के परिवार के प्रति भी सहानुभूति है। एडीजीपी के परिवार की तरफ से एक 32 सदस्यीय कमेटी गठित है। सरकार से मांग है कि एक संयुक्त कमेटी बनाई जाए। इसमें दोनों परिवारों के सदस्यों को शामिल किया जाए। दोनों परिवारों की संपति की जांच होनी चाहिए।


संबंधित समाचार