होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

'एक-एक को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे', अमित साह ने किसे दी खुली चेतावनी?

'एक-एक को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे', अमित साह ने किसे दी खुली चेतावनी?

 

BSF Raising Day: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के दौरे पर हैं। भुज में गृह मंत्री ने घुसपैठ और चुनाव आयोग के SIR पर बात की। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर नक्सलियों को खत्म करने की बात कही। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों पर घुसपैठ का समर्थन करने और वोटर लिस्ट को साफ करने का विरोध करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, "SIR देश को सुरक्षित और साफ बनाने का एक प्रोसेस है। बिहार का जनादेश उन राजनीतिक पार्टियों को जवाब है जिन्होंने SIR का विरोध किया था।" इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने साफ कर दिया कि हर एक घुसपैठिए को एक-एक करके देश से निकाला जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की सुरक्षा और लोकतांत्रिक सिस्टम के लिए घुसपैठ रोकने की जरूरत पर जोर दिया। शाह ने तीनों बॉर्डर पर देश की रक्षा में BSF की खास भूमिका की तारीफ की और भूकंप के बाद कच्छ में हुए शानदार विकास को एक प्रेरणा देने वाला उदाहरण बताया।

घुसपैठ पर अमित शाह ने क्या कहा?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत में घुसपैठ रोकना न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि देश के लोकतांत्रिक सिस्टम को खराब होने से बचाने के लिए भी जरूरी है। लेकिन बदकिस्मती से, कुछ पॉलिटिकल पार्टियां इन घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा पर निकल पड़ी हैं। वे इलेक्शन कमीशन द्वारा किए जा रहे वोटर लिस्ट के प्यूरिफिकेशन के खिलाफ हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे सभी CAPFs में से, BSF ही एकमात्र ऐसी फोर्स है जो देश की सुरक्षा के लिए तीनों बॉर्डर – ज़मीन, हवा और पानी – पर समर्पित है। कच्छ की धरती ने सबसे भयंकर भूकंप झेला है। मैंने खुद देश में कई भूकंप देखे हैं, लेकिन तीन, चार और पांच दशक बाद भी, भूकंप के निशान हर जगह दिखाई देते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आज मैं गर्व से कहता हूं कि कच्छ के लोगों और हमारे कच्छ भाइयों की कड़ी मेहनत से, कच्छ न केवल भूकंप से उबर गया है, बल्कि भूकंप से पहले की तुलना में कई गुना ज़्यादा खूबसूरत और डेवलप्ड भी हो गया है।

SIR प्रोसेस का सपोर्ट करें – शाह

अपने भाषण में, अमित शाह ने कहा, "मैं आज यहां से देश के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे इलेक्शन कमीशन द्वारा किए जा रहे SIR प्रोसेस का पूरा सपोर्ट करें।" मैं कहना चाहता हूं कि बिहार की जनता ने उन राजनीतिक पार्टियों को साफ कर दिया है जो घुसपैठियों को बचाने में लगी हुई हैं।


संबंधित समाचार