होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Air India के बेड़े में 16 साल बाद होने जा रहा विस्तार, 200 विमान खरीदेगी कंपनी  

Air India के बेड़े में 16 साल बाद होने जा रहा विस्तार, 200 विमान खरीदेगी कंपनी  

 

टाटा ग्रुप (Tata Group) की एअर इंडिया (Air India) दो सौ से अधिक नए विमान खरीदने पर विचार कर रही है। इनमें 70 फीसदी विमान ‘नैरो बॉडी’ (Narrow Body) वाले हो सकते हैं। यह जानकारी विमानन उद्योग के सूत्रों ने दी है। उन्होंने बताया कि एअर इंडिया ने एयरबस के ए-350 विमान खरीदने का अपना मन बना लिया है हालांकि, एयरबस और बोइंग से ‘नैरो-बॉडी’ वाले विमानों के लिए बातचीत चल रही है।

बता दें कि एयरबस ए-350 जैसे ‘वाइड-बॉडी’ (Wide Body) विमानों में ईंधन के लिए टंकी बड़ी होती है जिससे वह भारत-अमेरिका (India-America) जैसी लंबी दूरी की यात्राएं तय कर सकता है। 2006 में एअर इंडिया ने 111 विमानों का ऑर्डर दिया था और उसके बाद से उसने एक भी विमान अब तक नहीं खरीदा है। पिछले साल ही टाटा समूह ने आठ अक्टूबर को नीलामी में बोली लगाने के बाद इस साल 27 जनवरी को एअर इंडिया को खरीदा था। 

यह भी पढ़ें- सामान डिलीवर करने के बाद Swiggy Boy ने किए गंदे मैसेज, ट्विटर पर वायरल हुए चैट के स्क्रीनशॉट


संबंधित समाचार