कोरोना महामारी (Coronavirus) का साया एक बार फिर से हवाई यातायात (Air Transport) पर नजर आने लगा है। दरअसल, एयर इंडिया की हांगकांग (Hong Kong) के लिए उड़ानों पर 24 अप्रैल तक रोक लगा दी गई हैं। इस पर एक अधिकारी ने बताया कि यह फैसला एक उड़ान में तीन यात्रियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लिया गया है।
16 अप्रैल को मिले थे कोरोना संक्रमित
सोमवार को दिए गए बयान में यह कहा गया है कि भारत से यात्री हांगकांग की यात्रा सिर्फ तभी कर सकते हैं, जब उनके पास यात्रा से 48 घंटे पहले कराए गए कोरोना टेस्ट (Corona Test) की नेगेटिव रिपोर्ट (Negative Report) मौजूद हो। इसके अलावा, सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हांगकांग में हवाई अड्डे के परिसर में पहुंचने के बाद दोबारा कोरोना टेस्ट करना अनिवार्य कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, बीती 16 अप्रैल को एयर इंडिया (Air India) की एआई316 (AI316) दिल्ली-कोलकाता-हांगकांग की उड़ान में तीन यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
एयर इंडिया ने किया ट्वीट
गौरतलब है कि कोरोना की तीनों लहरों में विमानन क्षेत्र उन सभी सेक्टरों में शामिल था, जो सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। दो साल के लंबे समय तक बैन लगाए जाने के बाद बीती 27 मार्च को ही भारत में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई थीं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एयर इंडिया ने हांगकांग के अधिकारियों द्वारा लगाए गए कोविड-19 प्रतिबंधों (Covid 19 Bans) और क्षेत्र में सीमित मांग के कारण हांगकांग के लिए उड़ानों को रद्द किया गया है। एयर इंडिया ने भी इस संबंध में एक ट्वीट के माध्यम से यह बताया है कि हांगकांग के प्रतिबंधों की वजह से एयरलाइन की उड़ानों को रद्द कर दिया गया हैं।
बता दें कि हांगकांग में दो दिन पहले ही चीन के नेशनल बायोटेक ग्रुप (National Biotech Group) की यूनिट्स ने दो कोविड-19 वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर क्लीनिकल ट्रायल के लिए मंजूर दी है। शनिवार को इसकी जानकारी सिनोफार्म की सहायक कंपनी ने दी।
यह भी पढ़ें- ट्विटर ने बचाव के लिए उतारा 'पॉइजन पिल' का हथियार, अब एलन मस्क नहीं कर पाएंगे कंपनी पर कब्जा?