होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कोहली के एटीट्यूड पर अफरीदी ने साधा निशाना, बोले- अब बस आराम करो ...

कोहली के एटीट्यूड पर अफरीदी ने साधा निशाना, बोले- अब बस आराम करो ...

 

इंडिया क्रिकेट टीम (India cricket team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। इस साल हुए आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट कोहली का खास प्रदर्शन नहीं रहा है। साथ ही तीन बार विराट कोहली आईपीएल में गोल्डन डक (Golden Duck) हो गए। उनके प्रदर्शन पर पाकिस्तानी टीम (Pakistani Team) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने उनपर कमेंट करते हुए सवाल उठाए हैं। पाकिस्तानी चैनल से बातचीत करते हुए शाहिद अफरीदी ने कोहली को नसीहत दे डाली। शाहिद अफरीदी चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि एटीट्यूड (Attitude) सबसे ज्यादा मायने रखता है।

कोहली दुनिया में नंबर 1 बल्लेबाज बनना चाहते थे… वे उसी प्रेरणा से क्रिकेट(Cricket) खेल रहे हैं? यही बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि कोहली को लगता है कि उन्होंने बहुत कुछ पा लिया। उन्होंने कोहली को आराम करने की भी सलाह दी है। अब अगले माह विराट कोहली इंग्लैंड (England Cricket Team) में होने वाले टेस्ट मैच (Test Match) में खेलगे। हालांकि, इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri former coach of the Indian cricket team) भी कोहली को ब्रेक लेने की सलाह दे चुके है। आईपीएल के बाद कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों (Senior Players) को आराम दिया गया है। यहीं वजह है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच चल रहे टी 20 सीरीज (T20 Cricket Series) में युवा प्लेयर्स को मौका दिया गया है।

खराब फॉर्म में चल रहे कोहली ने कहा था कि उनकी सोच पॉजिटिव (Positive) है। वह प्रेशर में नहीं आते है। आईपीएल में विराट ने दो हाफ सेंचुरी(two half-centuries) बनाई थी। साथ ही 341 रन बनाए थे। शाहिद अफरीदी का कहना है कि कोहली को वापस लय में आना होगा। साथ ही उन्हें नंबर वन बनने का प्रयास करना चाहिए। इंटरनेशनल स्तर(International) परी कोहली ने अभी तक 101 टेस्ट(Test Match), 260 वनडे(One Day Cricket Match) और 97 टी-20 मैच(T20 Cricket Match) खेले हैं। वनडे में 12311 रन, टेस्ट में उनके नाम 8043 रन, और टी-20 में 3296 रन हैं। टेस्ट में कोहली 27 शतक और वनडे में 43 शतक लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra ने पावो नुरमी गेम्स में जिता रजत पदक, 89.30 मीटर तक भाला फेंक तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड


संबंधित समाचार