होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बजरंग दल जिलाध्यक्ष समेत 6 आरोपियों पर गिरी गाज, समुदाय विशेष पर किया था हमला

बजरंग दल जिलाध्यक्ष समेत 6 आरोपियों पर गिरी गाज, समुदाय विशेष पर किया था हमला

 

Pilibhit News: पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में गांव लोधीपुर में स्वीमिंग पूल और बाद में सीएचसी में मारपीट के मामले में पुलिस ने भारतीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा सहित हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं पर अलग-अलग दो रिपोर्ट दर्ज की हैं। पुलिस ने जिलाध्यक्ष सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को चालान कर दिया। दो समुदाय में हुए विवाद को लेकर सोमवार की देर रात तक खलबली मची रही।  

रियाज खां ने दर्ज कराई रिपोर्ट 

गांव लोधीपुर निवासी रियाज खां ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसके गांव में स्थित स्वीमिंग पूल पर पहुंचे बजरंग दल के आठ से 10 कार्यकर्ताओं ने उसके चाचा साबिर खां की पिटाई कर दी। शोर-शराबा सुनकर पहुंचा तो आरोपियों ने उसपर भी जानलेवा हमला कर दिया। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। गांव के लोगों ने अनूप वर्मा नाम के युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने रियाज खां की ओर से अनूप वर्मा, जीत सिंह और आठ से 10 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। 

मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पुलिस ने शोएब खां की ओर से संजय मिश्रा, विपिन, पंकज कॉलोनी निवासी सतनाम सिंह, माधोटांडा थाना के गांव अर्जुनपुर निवासी जीत सिंह, लाइनपार साहूकारा निवासी उदित पांडेय, गांव रंपुरा निवासी कमल, आकाश, लाइनपार निवासी शरदा ठाकुर, नीलेश पांडेय, अमन राणे, सनी गोस्वामी, अनूप वर्मा, भानू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल सतेंद्र सिंह ने बताया कि अनूप वर्मा, विपिन, आकाश, जीत सिंह, मोहल्ला कायस्थान निवासी संजय मिश्रा आदि को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। दो समुदाय में मारपीट पर सर्किल के थानों की पुलिस के अलावा पीएसी को बुलाया गया। पुलिस ने नगर में कुछ स्थानों पर एकत्र मिले लोगों को खदेड़ दिया। दोनों ओर से हुई मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


संबंधित समाचार