होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

आरोपी कोच पवन और साथी सचिन को दिल्ली से दबोचा, हरियाणा पुलिस ने रखा था 1 लाख का इनाम

आरोपी कोच पवन और साथी सचिन को दिल्ली से दबोचा, हरियाणा पुलिस ने रखा था 1 लाख का इनाम

 

हरियाणा के सोनीपत की पहलवान निशा दहिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी कोच पवन बराक (25 वर्ष) और उसके सहयोगी सचिन दहिया (23 वर्ष) को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को द्वारका से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी हत्याकांड के बाद मौके से फरार हो गए थे। सोनीपत पुलिस ने इन पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था। पुलिस ने पवन के पास से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद की है। 

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने बताया कि सचिन को पहले आर्म्स एक्ट के तहत दो मामलों में शामिल पाया गया था। पुलिस ने बताया कि वारदात के दौरान पांच से छह गोलियां चलीं। कोच पवन को ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का करीबी बताया जाता है। उसने अपनी कुश्ती एकेडमी का नाम भी सुशील के नाम पर ही रखा है और सुशील के साथ उसकी फोटो सामने आई हैं। 

जानकारी के अनुसार, सोनीपत जिले के हलालपुर गांव में बुधवार को एक कुश्ती एकेडमी में कुछ हमलावरों ने गांव की रहने वाली विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान निशा दहिया (20) और उनके भाई सूरज (18) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि मां घायल हो गई थी। इस घटना के बाद गुस्साए गांववालों ने एकेडमी में आग लगा दी थी।

यह भी पढ़ें- जिस निशा दहिया की मौत की खबर फैली उसने जीता नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड, रातभर रही परेशान


संबंधित समाचार