होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के विरोध में उतरे देश के 70 हजार पेट्रोल पंप, जानें क्या है पूरा मामला

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के विरोध में उतरे देश के 70 हजार पेट्रोल पंप, जानें क्या है पूरा मामला

 

पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) पर कमीशन बढ़ाने को लेकर आज देश भर में 70 हजार पेट्रोल पंप (Petrol Pump) तेल कंपनियों के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। इसके तहत आज और कल पेट्रोल पंप मालिकों ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) से पेट्रोल-डीजल नहीं खरीदने की घोषणा की है।

इस पर पंप मालिकों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल पर खुदरा दामों के बढ़ने के बाद पेट्रोलियम कंपनियां खूब मुनाफा कमा रही हैं, लेकिन एक बार भी डीलर्स की कमीशन में अब तक बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसी के चलते मंगलवार को देश के 24 राज्यों में 70 हजार पेट्रोल पंप मालिक 31 मई को इन कंपनियों से तेल नहीं खरीदेंगे.

किन राज्यों में हो रहा विरोध
इस विरोध प्रदर्शन में देश भर में 24 राज्यों के पेट्रोल पंप शामिल हैं। इसमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्‍ली, आंध्र प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, सिक्किम, त्रिपुरा के अलावा उत्तर बंगाल और यूपी, मध्य प्रदेश के भी कई डीलर्स शामिल हैं।

आम लोगों को होगी परेशानी?
आम जनता पर इस विरोध प्रदर्शन का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, पेट्रोल पंप्स के पास करीब दो दिन का स्टॉक रहता है। ऐसे में लोग अपनी जरूरत के मुताबिक पेट्रोल भरवा पाएंगे और आम ग्राहकों को बेचा भी जाएगा। इसका असर सिर्फ ऑय़ल कंपनियों की बिक्री और खरीद पर ही पड़ेगा।

पेट्रोल पंप संगठन क्या चाहते हैं?
रिपोर्ट्स के अनुसार, पेट्रोल पंप डीलर संगठनों का यह आरोप है कि ऑयल कंपनियों और डीलरों के बीच एक एग्रीमेंट साइन हुआ है। जिसके तहत डीलर संगठनों का मार्जिन हर 6 महीने में बदला जाना चाहिए। इसके बावजूद 2017 से इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन इस बीच पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतें जरूर बढ़ी हैं। यही कारण है कि अब पेट्रोल पंप संगठन विरोध दर्ज करा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- PM मोदी 30 मई को इस योजना के लाभार्थी के खाते में डालेंगे पैसे, चेक करें डिटेल


संबंधित समाचार