होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

PM मोदी 30 मई को इस योजना के लाभार्थी के खाते में डालेंगे पैसे, चेक करें डिटेल

PM मोदी 30 मई को इस योजना के लाभार्थी के खाते में डालेंगे पैसे, चेक करें डिटेल

 

केंद्र में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानि 30 मई को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत लाभ जारी करेंगे। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन' के तहत लाभ जारी करेंगे। 

आपको बता दें कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 मई 2021 को उन बच्चों की सहायता के लिए शुरू की गई थी, जिन्होंने 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 की अवधि के दौरान कोविड के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है। इस का ऐसे बच्चों को रहने की व्यवस्था, शिक्षा और स्कॉलरशिप के जरिए उन्हें सशक्त बनाना है।

बता दें कि इस योजना के तहत बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए, पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन नाम का एक पोर्टल "http://pmcaresforchildren.in/" लॉन्च किया गया था। इस पोर्टल में सभी बच्चों के लिए अनुमोदन प्रक्रिया और दूसरी सभी सहायता की सुविधा प्रदान करती है। 

यह भी पढ़ें- Indigo पर दिव्यांग बच्चे के साथ गलत व्यवहार मामले में कार्रवाई, देना होगा 5 लाख रुपये का जुर्माना


संबंधित समाचार