UP cabinet decision: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिससे अब प्रदेश में गाड़ी खरीदना महंगा हो गया है। अब उत्तर प्रदेश में अभी तक जिन दो पहिया वाहन का मूल्य एक लाख है। अब उन पर एक हजार रुपया अतिरिक्त का भुगतान करना पड़ेगा। जो की आम आदमी के लिए एक बड़ा झटका है। वहीं 10 लाख तक के चार पहिया वाहन पर 10 हजार रुपया अतिरिक्त देना होगा। सरकार द्वारा वाहन खरीद पर एक फीसदी रोड टैक्स बढ़ाने से आम आदमी के लिए ये बड़ा संकट बनकर सामने आया है।
रोड टैक्स एक फीसदी बढ़ाने से परिवहन विभाग को फायदा
प्रदेश में वाहनों पर रोड टैक्स एक फीसदी बढ़ाने से परिवहन विभाग को करीब 412 से 415 करोड़ तक अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। परिवहन विभाग इलेक्ट्रिक वाहनों की करीद पर कई तरह की छूट दे रही है। इससे विभाग को करीब एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। रोड टैक्स में बढोतरी से इस नुकसान की भरपाई की जा सकेगी। जिससे सरकार को बड़ा फायदा पहुंचेगा। और इसी दृस्टि से सरकार ने इस फैसले को मंजूरी दी है।
प्रदेश में वाहनों की बिक्री का औसत
उत्तर प्रदेश में इन दिनों करीब 4.82 करोड़ गाड़ियां हैं। हर साल औसतन 30 से 32 लाख गाडि़यों की संख्या बढ़ती है। विभाग को वाहनों के चालान से शमन शुल्क के रूप में हर साल करीब 165.74 करोड़ रुपये का राजस्व आता है। वहीं बता दें की मंगलवार को सरकार द्वारा इस बैठक में ये फैसला लिया गया है। और इस फैसले को मंजूरी भी दे दी गयी है। जिसके मद्देनजर अब उत्तर प्रदेश में वाहन खरीदना अब महंगा हो गया है।