Saas Damad Love Story: कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ से एक मामला सामने आया था। जिसमे एक दामाद अपनी सास के साथ भाग गया था। राहुल नाम के इस लड़के की शादी सपना ( लड़के की होने वाली सास ) की लड़की से होने वाली थी। शादी के लिए मुहूर्त निकल चुका था। इसी बीच 6 अप्रैल को ही राहुल और सपना फरार हो गए। शादी के दिन राहुल अपनी सास सपना के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचा। पुलिस को घटना के विषय में बताते हुए सपना ने कहा की मैं राहुल के साथ ही जाना चाहती हूं और अपने पति पर मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए।
पति पर लगाए गंभीर आरोप
पति पर मारपीट के आरोप के साथ -साथ सपना ने कहा की पति उसे जब पैसे देता था, तब सपना से एक -एक पैसे का हिसाब लेता था। और पैसे का हिसाब नहीं देने पर उसको मारता पीटता था। इसके साथ -साथ सपना ने कहा की आज तक उसने एक मकान तक बनाकर नहीं दिया। महिला कहा कि आखिर वो (पति) बताए क्या कर सकता है मेरे लिए। सपना ने रोते हुए अपने दामाद के साथ ही रहने की इच्छा पुलिस के सामने जाहिर की। साथ ही आरोप लगाया कि पति उसके ऊपर गंदे आरोप भी लगता था, जिससे परेशान होकर उसे घर छोड़ दिया।
ऐसे परवान चढ़ा सास दामाद का इश्क़
शादी तय होने के बाद राहुल अपनी होने वाली पत्नी से ज्यादा उसकी मां सपना से बातें करने लगा। धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए। 38 साल की सपना और 20 साल का राहुल के बीच प्यार हो गया। फिर 6 अप्रैल को दोनों घर से भाग गए। आरोप है कि सपना अपनी बेटी की शादी के लिए रखे 5 लाख रुपये के गहने और 3.5 लाख रुपये नकद लेकर भागी थी।