होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

इंडिगो की आज भी 400 फ्लाइट कैंसिल, यात्रियों के लिए जारी हुई दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाजरी

इंडिगो की आज भी 400 फ्लाइट कैंसिल, यात्रियों के लिए जारी हुई दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाजरी

 

Indigo Flight Crisis: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन, इंडिगो, शनिवार को लगातार पांचवें दिन भी अपने ऑपरेशंस में कोई सुधार नहीं दिखा पाई। न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, इंडिगो ने आज देश के चार बड़े एयरपोर्ट समेत कई शहरों से 400 से ज़्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं।

इससे पहले, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रात भर फंसे रहे। पिछले चार दिनों में कैंसिल हुई फ्लाइट्स की संख्या 2,000 से ज़्यादा हो गई है, जबकि रोज़ाना औसतन 500 फ्लाइट्स लेट हो रही हैं।

इंडिगो का कहना है कि फ्लाइट ऑपरेशंस को नॉर्मल होने में 15 दिसंबर तक का समय लगेगा। हालांकि, सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने कहा कि नए FDTL नियम 1 नवंबर से लागू हैं, लेकिन किसी दूसरी एयरलाइन को ऐसी दिक्कतें नहीं हुई हैं, जिससे साफ है कि गलती इंडिगो की है। एयरलाइन की लापरवाही की जांच की जाएगी और कार्रवाई ज़रूर होगी।

दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) दिल्ली ने रात में यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया, "हम आपको बताना चाहते हैं कि इंडिगो की फ्लाइट सर्विस धीरे-धीरे नॉर्मल हो रही है। यात्रियों से रिक्वेस्ट है कि घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें।"

IGI ने यात्रियों को अपनी वेबसाइट चेक करने और सीधे एयरलाइन से कॉन्टैक्ट करने की भी सलाह दी। यह एडवाइजरी दिल्ली एयरपोर्ट के ऑफिशियल X हैंडल से सोशल मीडिया पर शेयर की गई। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल रात में भीड़भाड़ वाले थे क्योंकि कई यात्री अनिश्चितता के बीच आगे के अपडेट का इंतज़ार कर रहे थे।


संबंधित समाचार