होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

युवा चेतना ने किया स्वामी सदानंद सरस्वती वेदांती महराज की पुण्यतिथि समारोह का आयोजन 

युवा चेतना ने किया स्वामी सदानंद सरस्वती वेदांती महराज की पुण्यतिथि समारोह का आयोजन 

 

स्वामी सदानंद सरस्वती वेदांती जी महराज पुण्यतिथि समारोह का शुभारंभ स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह, पंजाब मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी, पंजाब सरकार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव केएपी सिंहा एवं समाजसेवी गगनप्रीत सिंह ने स्वामी सदानंद सरस्वती वेदांती महराज के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित किया।

पुण्यतिथि समारोह का उद्घाटन करते हुए स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि स्वामी सदानंद सरस्वती वेदांती जी महराज सनातन धर्म के सूर्य थे। उन्होंने जीवन भर समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु संघर्ष किया। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की धर्मसम्राट करपात्री जी के सच्चे अनुयायी वेदांती जी सनातन धर्म के लिए लड़ते रहे साथ ही उन्होंने गौ रक्षा आंदोलन हेतु बहुत संघर्ष किया।

मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने कहा की स्वामी सदानंद सरस्वती वेदांती जी महराज ने सनातन धर्म के विकास हेतु बहुत काम किया। स्वामी करपात्री जी के अनुयायी स्वामी वेदांती जी ने गरीब के उत्थान हेतु अथक प्रयास किया। स्वामी वेदांती जी के दिखाए रास्ते पर युवा पीढ़ी को चलना चाहिए। महामहिम बंडारू दत्तात्रेय ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लोककल्याण के क्षेत्र में अद्भुत काम कर रही है जो स्वामी वेदांती जी का सपना था। महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा की मुझे आज बहुत ख़ुशी है कि स्वामी वेदांती जी की पुण्यतिथि में इस्लाम धर्म को मानने वाले जस्टिस इक़बाल अहमद अंसारी आएँ हैं।

पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि स्वामी सदानंद सरस्वती वेदांती जी धर्म के अवतार थे। श्री सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर गौ रक्षा क़ानून बनाएँ। श्री सिंह ने कहा कि युवा चेतना समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु प्रयासरत है।

पंजाब मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस इक़बाल अहमद अंसारी ने कहा कि स्वामी वेदांती जी सत्य के मार्ग पर चलने वाले महापुरुष थे। जस्टिस अंसारी ने कहा कि युवा चेतना ने मुझे यहाँ आने का अवसर दिया इसके लिए मैं आभारी हूँ। जस्टिस अंसारी ने कहा कि सनातन धर्म महान धर्म है यही एक धर्म हैं जहां कन्वर्ज़न नहीं है।

पुण्यतिथि समारोह में पंजाब सरकार के विज्ञान  एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव दिलीप कुमार,पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के अपर महाधिवक्ता दीपक बालयान, मंविंद्र सिंह रनौटा, नीरज गर्ग, मोहनदीप सिंह कालरा, बेबी गुप्ता, अरविंद सेठ, चंद्रशेखर जौली आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी 21 साल के युवा छलका सकेंगे जाम, पारित हुआ विधेयक


संबंधित समाचार