होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

मांगों को लेकर सड़क पर उतरे मजदूर, पंचायत भवन के बाहर दिया धरना

मांगों को लेकर सड़क पर उतरे मजदूर, पंचायत भवन के बाहर दिया धरना

 

भिवानी में भवन निर्माण कारगर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर स्थानीय पंचायत भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया है। मजदूरों का कहना है कि अपने हितलाभ पाने के लिए भी प्रशासन तरह-तरह की शर्तें थोप कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अर्थिक मदद के लिए दस हजार रुपए की मांग की थी। वह राशि सरकार हमें 3 दिन में मुहैया करवाएं। 

 भवन निर्माण कारगर यूनियन के सचिव राजकुमार ने बताया कि सरकार मजदूरों के साथ अतिदुष्ट व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि हम 3 दिन तक धरना देंगे। और सरकार या प्रशासन उनकी मांग नहीं मानती तो इस धरने को आंदोलन का रूप भी देंगे। राजकुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने आर्थिक मदद के लिए दस हजार रुपए की मांग की थी। लेकिन अभी तक वह नहीं मिली इसके साथ मजदूर जब भी अपना हित लाभ लेने की मांग करते हैं तो सरकार और आला अधिकारी तरह-तरह की शर्तें थोप देते हैं। 

यह भी पढ़ें- अगर आप मनाली घूमने जा रहे है तो इन जगहों पर जाना न भूलें, दिखेंगे प्रकृति के कई अद्भुत नजारे


संबंधित समाचार