दुबई (Dubai) से कोच्चि (Kochi) आ रही एक महिला यात्री अचानक शनिवार को हवाई यात्रा के दौरान बेहोश हो गई, जिसे डॉक्टरों ने बाद में मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार को इस पर बताया, महिला की पहचान मिनी के रूप में की गई है, जिसकी उम्र करीब 56 साल बताई जा रही है।
वहीं, अधिकारियों ने इस पर बताया, महिला ने दुबई से कोच्चि के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन यात्रा के दौरान ही वह अचानक बेहोश हो गई। कोच्चि में विमान उतरने के बाद महिला को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि महिला का कुछ बीमारियों के चलते इलाज चल रहा था। मौत प्राकृतिक कारणों की वजह से हुई है। इस मामले में पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली: निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने से बड़ा हादसा, तीन की मौत, दो घायल